10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक में पानी घटने के साथ ही बाढ़ की स्थिति सामान्य

गंडक बराज वाल्मीकिनगर से पानी घटने के साथ ही गंडक दियारा के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति कम होने लगी है.

बगहा. गंडक बराज वाल्मीकिनगर से पानी घटने के साथ ही गंडक दियारा के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति कम होने लगी है.गंडक नदी व पहाड़ी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है.जिसके चलते किसान व आम जनता ने राहत की सांस ले रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर घटने के साथ ही बाढ़ की स्थिति गंडक दियारा में धीरे-धीरे कम हो रही है.जनजीवन पटरी पर लौटने लगी

इन गांव में घुसा बाढ़ की पानी

गंडक बराज वाल्मीकि नगर से 1 लाख 61 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है.जिसके चलते बाढ़ की स्थिति गंडक दियारा के सोहगीबरवा, रतवल, बलुआ ,रत्नमाला ,उर्दहिया, चिरैहिया,नया गांव बिनवलिया,बगहा रेता,बगहवा आदि जगहों पर सम्मान होने लगी है.वही दियारा इलाकों में कई जगहों पर बाढ़ की पानी घटने के साथ ही कटाव शुरू हो गया है.जिससे किसानों के खेतों में लगे गन्ना व धान की फसल कट गंडक नदी में विलीन हो रही हैं .जगह-जगह बाढ़ का पानी लगने के चलते किसान के गन्ना की फसल सूखने लगा है. जिससे किसान आर्थिक रूप से परेशान है. कई किसानों जगन्नाथ यादव सदीक अंसारी, छोटे लाल कुशवाहा, नंदू कुशवाहा, धर्म महतो, ने सरकार से फसल मुआवजा की मांग भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें