परसा डूमरिया के सरेह में फैला सिकरहना नदी के बाढ़ का पानी, डूबीं सैकड़ों एकड़ की फसल

परसा पंचायत स्थित सिकरहना नदी के तटवर्ती क्षेत्र डूमरिया स्थित विरता सरेह में लगातार हो रही बारिश से दो दिन पूर्व रोपाई हुई धान की फसलें डूब गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:17 PM

मझौलिया. परसा पंचायत स्थित सिकरहना नदी के तटवर्ती क्षेत्र डूमरिया स्थित विरता सरेह में लगातार हो रही बारिश से दो दिन पूर्व रोपाई हुई धान की फसलें डूब गई है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें अभी से दिखने लगी है. किसान श्रीलाल साह, पवन कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, लक्ष्मी साह, कन्हैया साह, लक्ष्मण यादव, सुरेश यादव आदि किसानों का कहना है कि धान की रोपाई डूब जाने से उत्पादन पर घातक असर पड़ेगा और धान की कमी होगी. इधर सिकरहना नदी के बढ़ते जल स्तर से तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सिकरहना नदी के तटबंध और जमींदारी बांध का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version