निकाला वन सुंदरी सांप, भयातुर हुए लोग
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीव का विचरण भीषण गर्मी के कारण बढ़ गया है
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीव का विचरण भीषण गर्मी के कारण बढ़ गया है. इसी क्रम में बुधवार को टंकी बाजार स्थित मां मोबाइल शॉप में एक वन सुंदरी सांप के निकलने से लोग भयाक्रांत हो गए. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना पर पहुंचे डब्ल्यूआईआई के मुकेश कुमार और वनरक्षी शशि रंजन कुमार द्वारा वन सुंदरी सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. इस बाबत वनरक्षी शशि रंजन कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं. ग्रामीणों से अपील है की सतर्क और सजग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है