इनरवा थाना क्षेत्र में दो अवैध चिरानों को वन विभाग ने उखाड़ा

इनरवा थाना क्षेत्र में बरवा परसौनी और घोड़पकड़ी में गैर कानूनी तरीके से विगत कई महीनों से चिरान मशीन संचालित किये जा रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:42 PM

मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र में बरवा परसौनी और घोड़पकड़ी में गैर कानूनी तरीके से विगत कई महीनों से चिरान मशीन संचालित किये जा रहे है. वन विभाग और स्थानीय पुलिस की शिथिलता से इनरवा थाना क्षेत्र में अवैध चिरान मशीन और फर्नीचर की दुकानें फल-फूल रही है. इधर वन विभाग ने इनरवा के बरवा परसौनी और घोड़पकड़ी गांव में अवैध तरीके से चल रहे चिरान मशीन को जेसीबी से उखाड़ा है. वहीं अन्य मशीनों को भी कार्रवाई में जब्त किया गया है.

रामनगर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर विजय प्रसाद ने बताया की इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी और घोड़पकड़ी में अवैध तरीके से चिरान को चलाने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में उक्त दोनों जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान जेसीबी मशीन से चिरान में प्रयुक्त मशीन को उखाड़ कर जब्त किया गया. जब्त चिरान मशीन को वन विभाग कार्यालय में ले जाया गया. रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि अवैध तरीके से चलने वाले चिरान मशीन पर कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई में वन विभाग के कर्मी जलेश्वर महतो, सिपाही आशीष कुमार, विक्की कुमार, प्रियंका कुमारी आदि शामिल रहे. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी मैनाटांड़ और इनरवा थाना क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा कार्रवाई कर बष्ठा, बरवा परसौनी, घोड़पकड़ी आदि जगहों पर चिरान को जब्त किया गया था, लेकिन हम डाल-डाल तुम पात-पात के तर्ज पर इनरवा और मैनाटांड़ थाना क्षेत्र में फिर से चिरान को चालू कर दिया गया है. जहां जंगल से कीमती लड़कियों को लाकर अवैध तरीके से चिरा जाता है. अवैध रूप से चिरान चलाने वाले को वन विभाग और पुलिस का कोई भय ही नहीं है. सूत्र बताते हैं कि बिना पुलिस के इशारा से चिरान चल ही नहीं सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version