जंगल में लगी आग, वनकर्मियो ने पाया काबू

मदनपुर वनप्रक्षेत्र के सदाबहार जंगल में रविवार को आग लग गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:15 PM
an image

हरनाटांड़ .वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वनप्रक्षेत्र के सदाबहार जंगल में रविवार को आग लग गई. पछुआ हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे जंगल में रहने वाले वन्यजीवों में अफरा-तफरी मच गई.इसकी सुचना मिलते ही वनकर्मियो की टीम मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत कक्ष संख्या 9 के जंगल में पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणि के. ने बताया कि आपकी सूचना मिलते ही वनरंक्षी विकास कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम को स्थल पर पहुंच गए.और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया लेकिन जंगल को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह आग वन तस्करों और असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर लगाई गई है. घटना के बाद आरोपी जंगल से फरार हो गए. वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों और चारवाहों से जंगल में आग नहीं लगाने की अपील की है, क्योंकि इससे न केवल वन्यजीवों का जीवन संकट में पड़ता है, बल्कि जैव विविधता को भी गंभीर क्षति होती है.स्थानीय लोगों से निवेदन किया गया है कि जंगल के अंदर ज्वलनशील पदार्थ ना फेके। आजादी की सूचना पर तुरंत वन कर्मियों को इसकी सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version