जंगल में लगी आग, छोटे-छोटे पेड़ पौधे जलकर नष्ट

वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में आग लगने से सदाबहार जंगल जलकर नष्ट हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:39 PM

हरनाटांड़. वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में आग लगने से सदाबहार जंगल जलकर नष्ट हो गया है. तेज पछुआ हवा के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही. जंगल धु-धु कर जल रहा था. इस आग लगी से जंगल व वन्यजीव प्रभावित हो रहे हैं. वन कर्मियों की टीम को आग बुझाने में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. वही मदनपुर वन प्रक्षेत्र के रामपुर वन परिसर के वनरक्षी गौरीशंकर दुबे ने बताया कि वन कक्ष संख्या 3 के जंगल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया था. इस सूचना पर वन कर्मियों की टीम के साथ पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया गया है. इस अगलगी में केवल छोटे पेड़-पौधे और बेंत की झाड़ी जले है. उन्होंने बताया कि वन कर्मियों की टीम आग पर काबू पा लिया है. इस मौसम में लग रहे आग पर नियंत्रण के लिए गटोर मशीन व नयी तकनीक मशीन के साथ फायर वाचर और वन कर्मियों की टीम को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगाने वाले तत्वों की पहचान कर ली गयी है. वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version