रेस्क्यू किट से लैस हुए वन कर्मी
वनकर्मियों के बीच भटके वन्य जीवों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए विभिन्न रेस्क्यू किट का वितरण किया गया.
बेतिया . वन प्रमंडल बेतिया की ओर से बेतिया, बगहा व रामनगर वन क्षेत्रों के वनकर्मियों के बीच भटके वन्य जीवों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए विभिन्न रेस्क्यू किट का वितरण किया गया. इस रेस्क्यू किट सामग्रियों में जाल, कैमरा ट्रेप, लाठी, जूता, जीपीएस मशीन, पानी का बोतल, ड्रगन लाईट, दूरबीन बायेना कुलर और वन्य जीवों से संबंधित किताब इत्यादि शामिल है. वन संरक्षक डॉ नेशामणि के ने बताया कि बेतिया वन प्रमंडल बेतिया के द्वारा बेतिया, रामनगर और बगहा तीनों वन क्षेत्रों के वनकर्मियों के बीच भटके वन्य जीवों को सुरक्षि रेस्क्यू करने के लिए विभिन्न रेस्क्यू किट सामग्रियों का वितरण किया गया. इससे वनकर्मियों को वन्य जीवों को सुरक्षित रेस्क्यू करने में सुविधा हो. सीएफ ने बताया कि वनकर्मियों को भारतीय वन्य जीव अधिनियम के विशेष जानकारी के लिए वन्य जीवों से संबंधित किताब का भी वितरण किया गया. डीएफओ आतिश कुमार ने बताया कि तीनों वन क्षेत्रों के वनपाल, वनरक्षियों के साथ वनकर्मियों को भटके वन्य जीवों जैसे हिरण, सांप, मगरमच्छ आदि की सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए विशेष रेस्क्यू किट आदि के साथ वनकर्मियों को विशेष गश्ती और निगरानी के लिए साईकिल और मोटरसाइकिल का भी वितरण किया गया.