Loading election data...

मुख्य पश्चिमी नहर के फाटक से वन कर्मियों ने मृत हिरण का किया रेस्क्यू

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी नहर के फाटक नंबर एक में पानी की बहाव के साथ एक जिंदा हिरण गुरुवार की सुबह बहकर आया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:03 PM

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी नहर के फाटक नंबर एक में पानी की बहाव के साथ एक जिंदा हिरण गुरुवार की सुबह बहकर आया. जिसकी सूचना मिलते ही हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. तत्काल इसकी सूचना त्रिवेणी गाविस नेपाल के वन क्षेत्र पदाधिकारी श्याम प्रकाश तमांग को दी गयी. रेंजर के निर्देश पर पहुंचे वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण का रेस्क्यू कर लिया. किंतु तब तक ज्यादा देर तक पानी में रहने के कारण हिरण की मौत हो चुकी थी. इस बाबत रेंजर ने बताया कि नदी के किनारे पानी पीने के क्रम में हिरण पानी के बहाव में बह गया होगा और पानी की प्रवाह के साथ गंडक बराज पहुंच गया. उन्होंने बताया कि हिरण के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. वही इस बाबत गंडक बराज नेपाली क्षेत्र में तैनात नेपाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेश राय माझी ने बताया कि वन कर्मियों द्वारा मृत हिरण का शव पानी से निकाल लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version