मुजरा धुस टोला गांव से वन कर्मियों ने अजगर का किया रेस्क्यू
सोनखर पंचायत के मुजरा धुस टोला में मंगलवार को एक ग्रामीण के घर में करीब 10 फिट लंबे अजगर के रेंगने से हड़कंप मच गया.
रामनगर. सोनखर पंचायत के मुजरा धुस टोला में मंगलवार को एक ग्रामीण के घर में करीब 10 फिट लंबे अजगर के रेंगने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में स्थानीय वन कार्यालय को सूचित किया. जिस पर तुरंत एक रेस्क्यू दल उक्त गांव में पहुंच कर नुरुल होदा के घर से अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. अजगर को रिहायशी क्षेत्र के एक घर में घुसा देख स्थानीय लोग सुबह से भयभीत थे. जंगल से दूर गांव के पास सांप आया देख अधिकांश लोग भय से घर में छिप गए. भय के बीच तुरंत ग्रामीणों ने स्थानीय वन विभाग से संपर्क किया. उन्होंने मदद का आश्वासन दिया. फिर वन कार्यालय से पहुंचे वन कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस बाबत स्थानीय वन कार्यालय के रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि एक अजगर को सोनखर पंचायत के मुजरा धुस टोला गांव से रेस्क्यू किया गया. जिसे जंगल के संरक्षित क्षेत्र में आजाद कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है