वन कर्मियों ने रसेल वाइपर व किंग कोबरा सांप का किया रेस्क्यू
वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा क्षेत्र के पास वनस्थली पब्लिक स्कूल के पीछे से विश्व के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर का सफल रेस्क्यू किया गया.
बगहा. वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा क्षेत्र के पास वनस्थली पब्लिक स्कूल के पीछे से विश्व के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर का सफल रेस्क्यू किया गया. दरअसल सांप स्कूल में घुसने के फिराक में था. तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गयी. जिसको देख लोगों ने सांप की पहचान कर इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया. वही दूसरा मामला लक्ष्मीपुर गांव का है. जहां अब्दुल मियां के घर में एक विशालकाय किंग कोबरा सांप घुस आया. रात के अंधेरे में घर के सदस्यों की नजर विशालकाय सांप पर पड़ी. जिसको देखते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सांप इतना विशाल था कि देखकर घर वाले डर गए और शोर मचाना शुरू कर दिए. जिसे सुन ग्रामीण इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है