घर के अंदर गोहटी को देख परिजनों में मची भगदड़, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की शाम वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लव कुश घाट गांव निवासी मुन्ना राय के घर में वन क्षेत्र से भटककर एक लगभग 3 फीट लंबा एक गोहटी जा पहुंचा. गोहटी को देख परिजनों में कई घंटों तक भगदड़ मची रही. परिजनों व ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन क्षेत्र कार्यालय को दी गयी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल अभिषेक कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार और गजेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद गोहटी को पकड़ लिया और सुरक्षित जटाशंकर वन क्षेत्र के अंदर छोड़ दिया. इस बाबत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि तेज बारिश के बाद भीषण गर्मी से व्याकुल जीव जंतु कभी-कभी रास्ता भटक कर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वह सतर्क और सजग रहे. किसी भी वन्यजीव को देखते ही इसकी सूचना तुरंत वन क्षेत्र कार्यालय को दें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है