मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों ने शीशम छह गुल्ली व नाव को किया जब्त

वीटीआर के लिए गंडक नदी अभिशाप साबित हो रही है. गंडक नदी के रास्ते लकड़ी तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:25 PM
an image

हरनाटांड़. वीटीआर के लिए गंडक नदी अभिशाप साबित हो रही है. गंडक नदी के रास्ते लकड़ी तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह जंगल से लड़की काटकर नाव पर लकड़ियों को उत्तर प्रदेश व बगहा शहर तक पहुंचाता है. फिर लकड़ियों को सुरक्षित ठिकानों पर रखकर मनमानी कीमत पर बेचता है. नदी के रास्ते लकड़ी तस्करी की सूचना पर इन दिनों वन कर्मियों ने भी चौकसी बढ़ा दी है. वन कर्मियों की मुस्तैदी के कारण वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की ने वन कक्ष संख्या 11 व 12 के जंगल में छापेमारी कर शीशम छह गुल्ली के साथ एक नाव को जब्त किया है. जबकि वन कर्मियों के टीम को देखकर तस्करों का गिरोह फरार हो गया. वही वन कर्मियों की टीम ने जब्त शीशम की लकड़ी को मदनपुर वन परिसर लाया. इस बाबत मदनपुर वन प्रक्षेत्र के प्रभारी रेंजर ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि लकड़ी गुप्त सूचना के आधार पर वनरक्षी सुजीत कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को छापेमारी के लिए वन कक्ष संख्या 11 व 12 के जंगल में भेजा गया था. इस छापेमारी में वन कर्मियों की टीम ने शीशम की छह गुल्ली व नाव को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि जंगलों में वन कर्मियों को हाई अलर्ट कर चौकसी बढ़ा दी गयी है. वन विभाग ने सभी वन क्षेत्रों में वन अपराधियों की विरुद्ध शिकंजा तेज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version