पूर्व मुखिया की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत

ससुराल से लौट रहे पूर्व मुखिया की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:14 AM
an image

मैनाटाड़/ इनरवा . ससुराल से लौट रहे पूर्व मुखिया की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतक की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के बारवा पंचायत के पूर्व मुखिया बारवा परसौनी गांव निवासी चेतमन प्रसाद उर्फ पेंटर प्रसाद 45 वर्षीय के रूप मे की गई है. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा है. मृतक अपनी ससुराल परसा जिला नेपाल के पांडेपुर गये थे. शनिवार देर शाम अपने घर को लौट रहे थे. इस दौरान नेपाल के जानकी टोला चौकी के समीप अनियंत्रित टेंपो चालक ने बाइक सवार पूर्व मुखिया को ठोकर मार दी. घटनास्थल पर पहुंची नेपाल एपीएफ पुलिस ने पूर्व मुखिया को इलाज के लिए बीरगंज नेपाल इलाज के लिए ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार के अहले सुबह पूर्व मुखिया की मौत हो गई. मृतक को एक बेटा और तीन बेटी है. पूर्व विधायक दिलीप वर्मा व बीजेपी के युवा नेता समृद्ध वर्मा ने मौके पर पहुंचकर पूर्व मुखिया के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. समृद्ध वर्मा ने पूर्व मुखिया की धर्मपत्नी, पुत्र व पुत्री से मिल कर सांत्वना दी. पूर्व मुखिया के निधन पर इनरवा के समाजसेवी मनोज गिरी, वार्ड सदस्य ओमप्रकाश साह, हरेंद्र साह, उमेश पासवान, देवनाथ बैठा, अरुण यादव, झुन्ना, अभिनाश कुमार, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि देवप्रकाश कुमार सहित पंचायत वासी सहित दर्जनों गणमान्य लोगो ने गहरी संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version