15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के मामले में चार गिरफ्तार, पांच लीटर जब्त

मानपुर थाना क्षेत्र से शराब के साथ व शराब सेवन करने की आरोप में चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इनरवा/मैनाटांड़. मानपुर थाना क्षेत्र से शराब के साथ व शराब सेवन करने की आरोप में चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया की पांच लीटर शराब के साथ सहोदर थाना क्षेत्र के वनबैरीया निवासी कन्हाई निषाद का पुत्र अजय कुमार व दूसरा अरविंद निषाद का पुत्र पहवारी निषाद को गिरफ्तार किया गया. इधर शराब पीने के आरोप में थाना क्षेत्र के पुरैनिया निवासी बंगाली मुखिया का पुत्र नंदकिशोर बिन व दूसरा कमलानगर निवासी दुखी सहनी का पुत्र छठू सहनी को गिरफ्तार किया गया.एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार, जेल मैनाटांड़. स्थानीय पुलिस ने बेलवा टोला गांव में छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि बेलवा टोला निवासी मुकेश प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. मुकेश प्रसाद पर न्यायालय से नन बलेबुल वारंट निर्गत था. जिसके आलोक में कार्रवाई की गयी है. विभिन्न मामलों के 43 आरोपित गिरफ्तार बेतिया. विभिन्न थाने की पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 43 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के एक व एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपित समेत 43 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस 3.15 किलोग्राम गांजा, 140.5 लीटर देशी शराब, 31.32 लीटर विदेशी शराब, एक बाइक, दो मोबाइल फोन व 25 सौ रुपये नकद जब्त की है. अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से तीन लाख 48 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें