21 किलो 554 ग्राम गांजा के साथ दो महिला समेत चार गिरफ्तार

धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में गांजा की तस्करी में नाम था परंतु आज के दौर में गांजा व पशु तस्करों की नाम से जाने वाला बिहार-यूपी के सीमा पर स्थित दहवा गांव हर तस्करी में शामिल नौजवान मिलेंगे.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:03 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में गांजा की तस्करी में नाम था परंतु आज के दौर में गांजा व पशु तस्करों की नाम से जाने वाला बिहार-यूपी के सीमा पर स्थित दहवा गांव हर तस्करी में शामिल नौजवान मिलेंगे. ज्ञात हो कि दहवा से दो सप्ताह पूर्व ही पशु के साथ दो पिकअप वाहन भी जब्त किया गया था. अब दहवा के अजय कुमार यादव 20 किलो 554 ग्राम गांजा के साथ तरैया सुजान थाना में गिरफ्तार हुआ है. जिसकी कीमत लगभग सात लाख आंकी गयी है. ज्ञात हो कि अजय कुमार उड़ीसा में रह कर बिहार उत्तर प्रदेश में गांजा का धंधा करता है. इस बाबत प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर दो महिला क्रमश: गिरिजा देवी व संकेशी देवी तथा पुरुष क्रमश: अजय कुमार व प्रभु राम को जांच के दौरान गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में दो यूपी तो दो बिहार के निवासी है. जिनको धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक रणविजय सिंह, विमलेश द्विवेदी, शुभम वर्मा, रमेश चंद्र. बृजेश यादव, अंतिमा सिंह. अनुपमा मौर्या आदि शामिल रहे . भितहा में सात किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार भितहा. स्थानीय थाना की पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है. सोमवार की दोपहर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहार-यूपी सीमा के बिनही उत्पाद चेक पोस्ट से यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे एक तस्कर को सात किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार की उपस्थित में बरामद गांजा को जब्त किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सीमांचल के बिहार-यूपी सीमा के बिनही चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में यूपी सीमा से एक बैग के साथ पैदल ही एक व्यक्ति बिहार में प्रवेश कर रहा था. जहां उसके बैग की जांच की गयी. जिसमें एक पैकेट कुल सात किलो गांजा बरामद किया गया. वही बैग लेकर जा रहे तस्कर ने पूछताछ के दौरान अपना नाम चौतरवा थाना के हरदी-नदवा निवासी कृष्णा उर्फ रविनंदन राम बताया. जिसको गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मादक पदार्थ की धर पकड़ के लिए पुलिस सीमांचल के सभी मुख्य मार्गों सघन जांच अभियान चला रही है. ताकि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ या शराब के साथ यूपी से बिहार में प्रवेश नहीं करे. प्रत्येक मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version