बाइक लिफ्टर गिरोह का खुलासा, चोरी की पांच बाइक के साथ चार गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान नगर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद करते हुए बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 8:32 PM
an image

बेतिया. वाहन चेकिंग के दौरान नगर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद करते हुए बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सूमन ने बताया कि दुर्गा पूजा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर थाना की पुलिस द्वारा गश्ती के समय स्टेशन चौक के पास वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटर साइकिल चालक बिना हेलमेट के आ रहा था. उसे रूकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटर साइकिल चालक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. भागते चालक को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये युवक की पहचान नौतन थाना के शिवराजपुर वार्ड नंबर 11 निवासी सोनू कुमार के रुप में हुई. पकड़े गये युवक से बाइक का कागजात का मांगा गया तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर युवक से सख्ती से पूछताछ की गयी. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया कि ये मोटर साइकिल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं और अपने हीं गांव के बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम भी बताया. इसकी निशानदेहीं पर एक टीम का गठन कर नौतन के शिवराजपुर में छापामारी की गयी. जहां से अच्छेलाल यादव, अनुप कुमार यादव एवं सुरेन्द्र नन्हक यादव के घर से चार चोरी की बाइक बरामद की गयी. मौके से अच्छेलाल यादव एव अनुप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि सुरेन्द्र यादव अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. इन लोगों ने बताया कि बरामद मोटर साइकिल शहर के विभिन्न जगहों से चुरायी गई है. एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पुअनि रवि कुमार, पुअनि राम चरित्र प्रसाद सिंह, पुअनि मिथिलेश कुमार, सअनि रविन्द्र कुमार, पीएसआई शुभम कुमार पीएसआई, रामाशीष कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version