पास में ही चिकन पार्टी कर रहे थे चारों दरिंदे

Four brutes were having a chicken party nearby.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:08 PM

बेतिया. शहर के मनुआपुल इलाके के एक कॉलोनी में देर शाम युवती के साथ हुई गैंगरेप की वारदात से सभी को सन्न कर दिया है. कॉलोनी के एक किमी के दायरे में ही थाना संचालित होता है. निकट ही कई बड़े अस्पताल व शोरूम भी हैं. बावजूद सरेआम हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. हालांकि पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि पीड़िता अस्पताल में भर्ती है. घटनाक्रम की बात करें तो मनुआपुल थाना क्षेत्र की युवती अपने मित्र से मिलने वैष्णवी कॉलोनी में गई थी. युवक अपने दोस्त को भी साथ ले गया था. दोस्त कुछ दूरी पर खड़ा था. जबकि युवती व युवक आपस में बात कर रहे थे. सरेह में कुछ दूरी पर चारों आरोपी चिकन पार्टी कर रहे थे. पुलिस की माने तो जैसे ही इन चारों की नजर युवती पर पड़ी तो चारों वहां आ पहुंचे. सबसे पहले सभी ने युवती के मित्र तथा उसके दोस्त को मारपीट कर वहां से भगा दिया. फिर युवकों ने युवती से बारी-बारी से दुष्कर्म किया. बाद में वहां से फरार हो गये. इधर, युवती के मित्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के लिए एसपी डॉ शौर्य सुमन व एसडीपीओ विवेक दीप भी पहुंचे. एफएसएल टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. इसके बाद पुलिस रात में छापेमारी कर आरोपित चारों युवकों को गिरफ्तार कर ली. जबकि पीड़िता को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. ——————- शहरी इलाके हुई घटना पर उठ रहे सवाल जिस स्थान पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. वह शहरी इलाके में हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि शहरी इलाके भी अब लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. स्थानीय लोगों की माने तो यहां सरेह में आये दिन चिकन, मटन पार्टी करने वाले आते हैं. जुआरियों का भी अड्डा लगता है. बावजूद इसके पुलिस गश्ती टीम का इसपर नजर नहीं पड़ता है. —————- एसपी की सख्ती से दबोचे गये आरोपित इस मामले को लेकर एसपी डॉ शौर्य सुमन खुद एक्टिव दिखे. सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. पूरे मामले की मॉनीटरिंग एसपी खुद करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version