अनदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो निकले, दो लापता
लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत बसंतपुर गांव के दो बच्चे नदी में डूब गए.
साठी. लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत बसंतपुर गांव के दो बच्चे नदी में डूब गए. इस संदर्भ में पंचायत समिति सदस्य नवल मिश्रा ने बताया कि करताहा नदी में बसंतपुर के चार बच्चे शुक्रवार की शाम नहाने गए थे. इसमें मोहन सिंह और रिंकू पांडे का लड़का तैर कर बाहर निकल गया. जबकि मोहन यादव का 15 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार तथा जयप्रकाश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार नदी में डूब गया. गांव के राजन मिश्रा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की बताई जा रही है. ग्रामीणों के सहयोग से नदी में डूबे दोनों बच्चों की तलाश जारी है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंधेरा हो गया है. सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है