22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

बेतिया . नगर थाना पुलिस ने अपराध कीयोजना बनाते चार अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत रमना मैदान में अवैध हथियार से लैश कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुये है. सूचना के सत्यापन एवं अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु डीएसपी अमरकान्त के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाईन निवासी रविंद्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार, चरगांहा शांति चौक निवासी रोहित कुमार एवं बानुछापर हजमा टोला निवासी हरिओम कुमार उर्फ जीसील को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इनके द्वारा प्रयुक्त की जा रही बाइक भी चोरी की बरामद की गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध नगर में धोखाधड़ी, जालसाजी का मामला दर्ज है. जबकि हरिओम कुमार उर्फ डीसील के विरुद्ध बानुछापर व कुमारबाग में आर्म्सएक्ट का मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें