शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, चार दर्जन दुकानें ध्वस्त
नगर निगम की ओर से बुधवार को मोहर्रम चौक से बाजार समिति उद्योग भवन तक सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाया गया.
बेतिया.नगर निगम की ओर से बुधवार को मोहर्रम चौक से बाजार समिति उद्योग भवन तक सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम के पदाधिकारियों की मौजूदगी में निगम के कर्मियों ने जेसीबी से सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी झोपड़ी और दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए करीब चार दर्जन दुकानों को तहस-नहस कर दिया गया. एक ट्रेलर सामान को जब्त किया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही. दुकानदार अपने-अपने सामान को समेटते नजर आए. सुबह में ही नगर निगम प्रशासन दलबल और जेसीबी के साथ पहुंचे और सड़क किनारे और नाले के स्लैब पर बनाए गए झुग्गी झोपड़ी को तोड़ना शुरू किया. नाले व सड़क किनारे की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए झोपड़ियों, शेड, गुमटी आदि को हटा दिया गया. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम ने 82 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है