नदी में डूबने से चचेरे भाई-बहन समेत चार की मौत
गंडक नदी पार करते समय चचेरे भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई.
बगहा. गंडक नदी पार करते समय चचेरे भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई. मुहल्लेवालों व स्थानीय तैराकों के सहयोग से दोनों के शव को गंडक नदी से निकाला गया. घटना बगहा शहर के वार्ड नंबर 25 गोडीयापट्टी घाट के समीप की है. जानकारी के अनुसार गोडियापट्टी निवासी सबरु चौधरी के पुत्र सुनील कुमार 10 वर्ष एवं विजय चौधरी की पुत्री पायल कुमारी 12 वर्ष अपने बाबा भुलाई चौधरी के साथ सोमवार को सुबह गंडक पार दियारा में खेती करने गए थे. दोपहर बाद दोनों बिना किसी को बताए गंडक नदी पार कर बगहा गोड़ियापट्टी अपने घर लौट रहे थे. नदी पार करते समय गहरे पानी में चले गए. इससे दोनों नदी में डूब गए . सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को गंडक नदी से बरामद किया. गोडिया पट्टी वार्ड 25 के वार्ड पार्षद रानू सिंह व प्रतिनिधि राहुल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव को नदी से बरामद कर लिया गया. इसकी सूचना नगर थाने को भी दे दी गई है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गंडक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत की सूचना मिली है . पुलिस घटना स्तर पर पहुंच गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. हरहा नदी में नहाने के दौरान दो बच्चिायां डूबीं बगहा. नगर के पुअर हाउस के समीप हरहा नदी में नहाने के दौरान दो बच्चियां डूब गईं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों की खोज की जा रही है. जदयू एमएलसी भीष्म साहनी ने बताया कि पुअर हाउस निवासी राजेश गोंड की पुत्री प्रतिमा कुमारी 10 वर्ष एवं अवध बिहारी की पुत्री तकली कुमारी 11वर्ष सोमवार की दोपहर उमस भरी गर्मी के कारण हरहा में नहा रही थी. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई एवं डूब गईं. दोनों बच्चियों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालने का प्रयास किया. अभी तक बच्चियों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. नगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर एसआई मुकेश कुमार को घटना स्थल पर भेजा गया है . स्थानीय लोगों के सहयोग से शव की खोजबीन की जा रही है. साथ ही साथ इसकी सूचना अंचल बगहा एक के सीओ को भी दे दी गई है .. गंडक नदी में डूबे दोनों छात्रों के दूसरे दिन मिले शव बैरिया (पचं). थाना क्षेत्र के बथना पंचायत अंतर्गत बथना घाट के गंडक नदी में नहाने के क्रम में रविवार को दो बच्चे डूबकर लापता हो गए थे. दोनों डूबे बच्चों का शव सोमवार को भारी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया. इन दोनों बच्चों के घर मातम की स्थिति है. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों को खोजने के लिए स्थानीय मछुआरा एवं गोताखोरों के द्वारा कोशिश किया गया, नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम रविवार के दिन पहुंचकर खोजबीन की, लेकिन उस दिन सफलता नहीं मिली तो सोमवार की सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम गंडक नदी में दोनों बच्चे की खोजबीन कर रही थी. इनमें से दोनों बच्चों हैदर आलम के 15 वर्षीय पुत्र जाहिद आलम का शव काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढकर निकाली. जबकि ग्रामीणों ने बताया कि इम्तियाज अहमद के 16 वर्षीय पुत्र जफर अहमद का शव नहीं मिल पाया था. इससे परिजन एवं पुलिस प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद भी शव नहीं मिला तो निराश होकर सभी लोग घर पहुंच गए. लेकिन कुदरत का करिश्मा को देखिए कि अपने आप दूसरे बच्चे का शव नदी में तैरने लगा तो अगल-बगल के ग्रामीणों ने देखा और प्रशासन को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने दूसरे बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचलाधिकारी विकेश पांडेय एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. दोनों बच्चे का शव बरामदगी के बाद उनको पोस्टमार्टम करने के लिए कागजी प्रक्रिया कर जीएमसीएच भेजा गया. वहां से पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है