Loading election data...

बगहा-गोरखपुर रेलखंड के बीच 22 अगस्त तक चार ट्रेनें रद्द

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के हरिनगर और भैरोगंज सेक्शन में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 से 22 अगस्त तक नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच चलने वाली चार सवारी गाड़ियों को समस्तीपुर डिवीजन द्वारा रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:24 PM

हरनाटांड़. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के हरिनगर और भैरोगंज सेक्शन में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 से 22 अगस्त तक नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच चलने वाली चार सवारी गाड़ियों को समस्तीपुर डिवीजन द्वारा रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा एक जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन शॉर्ट टर्मिनेट कर बगहा से किया जाएगा. नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस रेलखंड में यात्री ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा. नरकटियागंज से बगहा और गोरखपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस परिवर्तन से लोकल यात्रियों और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और सुझाव दिया है कि यात्रा से पहले वे ट्रेन की स्थिति की जांच कर ले. रद्द की गयी गाड़ियों की सूची: नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 05040, 05039, 05450 और 05449 को 21 से 22 अगस्त तक रद्द किया गया है. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन 05096, 05095, 05498 और 05497 का परिचालन नरकटियागंज के बजाय बगहा स्टेशन से वापस किया जाएगा. इनका हुआ मार्ग परिवर्तन: इस कार्य के चलते आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. गाड़ी संख्या 12557 व 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 11 गाड़ियों का परिचालन रि-शेड्यूल कर एक घंटे की देरी से किया जाएगा. इसके अलावा अवध और सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को नरकटियागंज-बेतिया-बगहा मार्ग के बजाय मुजफ्फरपुर, छपरा और गोरखपुर रेलखंड के माध्यम से चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version