कपड़े, लोहा व मिक्स गुडस लदे चार ट्रकों को किया गया जब्त, हड़कंप

इस अभियान के तहत वाहन चेकिंग में चार ट्रकों को जब्त किया है. विभाग के इस कार्रवाई से पूरे जिले में टैक्स चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:18 PM

बेतिया. वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार को युद्ध स्तर पर एस ड्राइव अभियान चलाया. इस अभियान के तहत वाहन चेकिंग में चार ट्रकों को जब्त किया है. विभाग के इस कार्रवाई से पूरे जिले में टैक्स चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश के अनुसार बेतिया-मोतिहारी और बेतिया-अरेराज मुख्य पथ में वाणिज़्कर विभाग के अधिकारियों ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों की चेकिंग की. इसमें अधूरे कागजातों के आधार पर एक ट्रक कपड़ा, एक ट्रक लोहा और दो मिक्स गुड के सामानों से लदे चार गाड़ियों को जब्त किया गया है. राज्य कर संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि जब्त किए गए गाड़ियों की सूचना मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गई है. ट्रकों पर लदे सामानों का मिलान कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसके बाद टैक्स के साथ-साथ जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के दो दर्जन से ज्यादा ट्रांसपोर्ट बगैर ई वे बिल के सामानों की आपूर्ति जिले में कर रहे हैं. जिसको लेकर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है. विभागीय सूत्रों के 4 माह के अंदर 100 से ज्यादा गाड़ियों को विभाग ने जब्त किया है. इस दौरान जब्त गाड़ियों से लगभग 50 लाख की राशि वसूल की गई है.

सेल्सटैक्स के अधिकारियों के पहुंचने से लौरिया की दुकानें स्वत: स्फूर्त रहीं बंद

लौरिया . नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को सेलटैक्स की गाड़ी देखते ही शहर में स्थित सारी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रहीं. ऐसा लग रहा था कि आज होली पर्व है. किराना का दुकान हो या कपड़ा, हार्डवेयर, स्पेयर्स पार्ट्स, छड़, सीमेंट या अन्य कोई भी दुकान रविवार को नहीं खुले. दुकानदार अपनी अपनी दुकानों का शटर गिराकर आसपास घूमते नजर आए कि कहीं मेरे दुकान की जांच तो नहीं होना था. वहीं चतुर और होशियार दुकानदार दुकान में अंदर ग्राहक को बिठाकर शटर गिराकर खरीद बिक्री का काम करते नजर आए. इधर सुबह में ही सेल टैक्स विभाग का कोई अधिकारी लौरिया में दिखाई दिए थे. विभाग की गाड़ी कुछ दुकानदारों ने देखी और देखते ही देखते सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर यत्र-तत्र जानकारी लेते रहे कि सेल टैक्स विभाग की गाड़ी किधर है. वहीं सुबह के बाद विभाग की गाड़ी दिखाई नहीं दी. एक दुकानदार ने बताया कि लौरिया में इस तरह की बंदी हमसब केवल कोरोना काल में ही देखे थे, आज दूसरी बार सेल टैक्स का भय देखकर दुकान बंद देख रहे हैं. वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा कि सरकार का टैक्स चोरी करने के कारण जांच में चोरी पकड़ाने के भय से सब दुकानदार दुकान बंद रखा है. इधर सबसे अधिक भयभीत किराना, कपड़ा, रेडिमेड, स्पेयर पार्ट्स, हार्डवेयर और छड़, सीमेंट के दुकानदार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version