14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम

नवलपुर माई स्थान के पास पुल के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

योगापट्टी . नवलपुर माई स्थान के पास पुल के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान नवलपुर निवासी मिठाई दुकानदार ब्रजेश चौधरी के चार वर्षीय पुत्र अभिजीत उर्फ पंडित चौधरी के रूप में की गई है. अभिजीत की मौत से परिजन व गांव के लोग सदमे में हैं. ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि अभिजीत की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई. मृतक के दादा जुगुल चौधरी ने बताया आठ बजे से बच्चे के गुम होने की चर्चा तथा खोजबीन हो रही थी. बच्चे का कही पता ठिकाना नहीं लग रहा था. चार बजे भैंस धोने गए एक व्यक्ति ने पानी में तैरते शव को देखकर हल्ला किया. शोर गुल सुनकर हमलोग भी घटना स्थल पहुंच कर शव पानी से निकला. वही मृतक के माता बबली देवी दहाड़ मारकर बेहोश हो जाती. सभी परिजनों के रोने चिल्लाने से दर्शकों की आंखे भी गीली हो रही थी. पिता ब्रजेश चौधरी ने बताया अभिजीत दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था. इधर नवलपुर थानाध्यक्ष अनूपपुर कुमार राय ने बताया कि बच्चों का शव पानी से बाहर निकाल दिया गया है. स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जीएमसी बेतियां भेजा जा रहा है. वही नवलपुर के ग्रामीणों में घटना को लेकर पुल ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश है. करीब 4 वर्षों से पुल का कार्य लंबित है. पुल के पाये के लिए बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इसमें बरसात का पानी भरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें