नरकटियागंज. नगर के एक मोहल्ले की नाबालिग की हत्या उसकी सहेली और उसी के प्रेमी ने इसलिये कर दी कि वो दोनों का गुनाहगार बन गयी थी. उसका गुनाह सिर्फ ये था कि उसने अपनी सहेली और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. पिछले 11 सितंबर को घर से निकली नाबालिग मिली भी तो लाश बन कर. वो भी उस सहेली के ही घर के पास, जहां वो हंसती मुस्कराती रहती थी. एक सहेली और उसके प्रेमी ने भरोसे का ही गला घोंट दिया. नाबालिग हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या मामले में एक किशोरी और उसकी मां तथा एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. हत्या की घटना को अंजाम मृतका की सहेली और उसके प्रेमी ने मिलकर की है. हत्या कांड का खुलासा बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने किया है. शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय में हत्या मामले का खुलासा करते हुए एसपी श्री सुमन ने बताया कि नगर के एक मुहल्ले से 11 सितंबर को गायब नाबालिग का शव 13 सितंबर को उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित जलकुंभी में मिला. शव मिलने के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई जय कुमार, प्रियंका कुमारी व सोनु कुमार को शामिल किया गया. हत्या मामले में असरफ शेख, किरण देवी और उसकी नाबालिग पुत्री को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक आरोपित विक्की पासवान फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि मामले की छान बीन के बाद धराये अभियुक्तों से यह खुलासा हुआ कि नाबालिग की हत्या उसकी सहेली के आशिक और सहेली ने मिलकर किया है. एसपी ने बताया कि मृत नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या गला दबाकर करने की बात सामने आयी है. 11 सितंबर को ही कर दी गयी थी नाबालिग की हत्या
जिस सहेली ने अपनी ही सहेली की जान ले ली, वह सोशल मीडिया पर रील बनाने में अव्वल है. इंस्टग्राम, फेशबुक आदि मीडिया प्लेटफार्म पर वह काफी एक्टिव नजर आती है. भोजपुरी से लेकर हिन्दी फिल्मों पर गीत बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाली मृतका की सहेली भी नाबालिग ही है. इंस्टाग्राम पर उसके काफी संख्या में प्लोअर भी हैं. तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए गीत पर बनायी रील को काफी लोगो ने लाईक और कमेंट भी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है