26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में गंभीर पोलदार की मौत, गांव में मातम

रामनगर थाना क्षेत्र के बरवा बंजरिया वार्ड 03 निवासी रामचंद्र राय के पुत्र अशोक राय (42) की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर लगने के कारण इलाज के दौरान हो गई.

बेतिया. रामनगर थाना क्षेत्र के बरवा बंजरिया वार्ड 03 निवासी रामचंद्र राय के पुत्र अशोक राय (42) की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर लगने के कारण इलाज के दौरान हो गई. घटना छहरोही व सेरहवा डीह के बीच सोमवार की शाम करीब पांच बजे की है. मंगलवार की सुबह जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रूम के पास उपस्थित मृतक के छोटे भाई सुरेंद्र राय ने बताया कि अशोक राय रामनगर शुगर मिल में पोलदारी का काम करते थे. रामनगर थाना क्षेत्र के स्थित छहरोही व सरहवा डीह के रास्ते घर आ रहे थे. इस बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाबत करीब एक घंटा के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे. जहां देखा कि उनकी बाइक क्षतिग्रस्त है और वे खून से लथपथ हैं. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर बेतिया जीएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान रात्रि करीब 09:30 बजे मौत हो गई. उन्होंने बताया मृतक सहित छह भाई में सबसे बड़े थे. घटना को लेकर पत्नी गौदम देवी, तीन पुत्र विजय कुमार (18), संजय कुमार (17), विक्की कुमार (15) का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर अस्पताल ओपी प्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि स्वजनों के फर्द बयान के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें