वाल्मीकिनगर. गंडक बराज वाल्मीकिनगर से बुधवार की दोपहर चार बजे समाचार प्रेषण तक एक लाख 92 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया. बताते चले कि विगत दो दिनों से नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में फिर एक बार तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. गंडक बराज से छूटे आफत के इस पानी के कारण गंडक नदी के तटवर्ती गांव जिसमें चकदहवा, झंडू टोला, रोहुआ टोला, ठाढी के अलावा उत्तर प्रदेश के शिवपुर, मरचहवा, कुशीनगर जिला और गोपालगंज जिला के निचले क्षेत्रों में पानी का जमाव लोगों के लिए परेशानियां उत्पन्न कर सकता है. इस बाबत अधीक्षण अभियंता नवल किशोर भारती ने बताया कि नेपाली क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंडक बराज के सभी फाटकों को खोला गया है. सभी कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. नेपाल में हो रहे बारिश के कारण जल स्तर अभी और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है