हो रही झमाझम बारिश से गंडक बराज के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि जारी

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से शुक्रवार की शाम एक लाख 59 हजार 400 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 5:39 PM

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से शुक्रवार की शाम एक लाख 59 हजार 400 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया. बताते चलें कि गुरुवार की देर शाम से नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही है. झमाझम बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. गंडक बराज से छूटे इस पानी के कारण गंडक नदी के तटवर्ती गांव चकदहवा, झंडू टोला, रोहुआ टोला, ठाढ़ी के अलावा उत्तर-प्रदेश के शिवपुर , मरचहवा, कुशीनगर जिला और गोपालगंज जिला के निचले क्षेत्रों में पानी का बहाव लोगों के लिए परेशानियां उत्पन्न कर सकता है. इस बाबत गंडक बराज के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नेपाली क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंडक बराज के सभी फाटकों को आंशिक रूप से खोल दिया गया है. सभी कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. नेपाल के जल ग्रहण व पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे झमाझम बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे निचले कई इलाकों में फिर से पानी फैलने लगा है. नेपाल के जल ग्रहण व पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार झमाझम बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में अभी और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version