हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के रामपुर वन परिसर के वन कक्ष संख्या एम 1 व 2 के जंगल में गंडक नदी का कटाव शुरू हो गया है. पानी कम होने के बावजूद जंगल का कटाव हो रहा है. इससे वन विभाग के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. वन कर्मियों की टीम कटाव स्थल पर यह पता लगा रही है कि इससे जंगल के कितने भू-भाग को खतरा है. जानवरों पर इसका क्या असर पड़ेगा. आकलन के लिए जीपीएस सिस्टम की मदद ली जा रही है.अभी बरसात शुरू होने से पहले ही जंगल क्षेत्र में कटाव की रफ्तार तेज होने से कीमती पेड़ों के साथ वन्य जीवों पर भी खतरा बढ़ गया है. बरसात तक कटाव इसी प्रकार होता रहा, तो वन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा पेड़-पौधे समेत गंडक में विलीन हो जायेगा. पहले सैकड़ों मीटर बरसात में विलीन हो गया था. डीएफओ ने बताया गंडक व रहुआ नदी की धारा एक साथ मिल जाने से जंगल पर कटाव पर खतरा बढ़ गया है. जिला पदाधिकारी व राज्य मंत्रालय को भी त्राहिमाम पत्र भेजा जा रहा है.जल संसाधन विभाग द्वारा समय रहते नहीं हुआ कटाव रोधी कार्य तो हो सकता है मदनपुर जंगल विलीन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है