वीटीआर के मदनपुर वन क्षेत्र में गंडक का कटाव शुरू

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के रामपुर वन परिसर के वन कक्ष संख्या एम 1 व 2 के जंगल में गंडक नदी का कटाव शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 9:56 PM

हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के रामपुर वन परिसर के वन कक्ष संख्या एम 1 व 2 के जंगल में गंडक नदी का कटाव शुरू हो गया है. पानी कम होने के बावजूद जंगल का कटाव हो रहा है. इससे वन विभाग के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. वन कर्मियों की टीम कटाव स्थल पर यह पता लगा रही है कि इससे जंगल के कितने भू-भाग को खतरा है. जानवरों पर इसका क्या असर पड़ेगा. आकलन के लिए जीपीएस सिस्टम की मदद ली जा रही है.अभी बरसात शुरू होने से पहले ही जंगल क्षेत्र में कटाव की रफ्तार तेज होने से कीमती पेड़ों के साथ वन्य जीवों पर भी खतरा बढ़ गया है. बरसात तक कटाव इसी प्रकार होता रहा, तो वन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा पेड़-पौधे समेत गंडक में विलीन हो जायेगा. पहले सैकड़ों मीटर बरसात में विलीन हो गया था. डीएफओ ने बताया गंडक व रहुआ नदी की धारा एक साथ मिल जाने से जंगल पर कटाव पर खतरा बढ़ गया है. जिला पदाधिकारी व राज्य मंत्रालय को भी त्राहिमाम पत्र भेजा जा रहा है.जल संसाधन विभाग द्वारा समय रहते नहीं हुआ कटाव रोधी कार्य तो हो सकता है मदनपुर जंगल विलीन

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपूर वन प्रक्षेत्र के जंगल के किनारे वन कक्ष संख्या 1 व जंगल और वाल्मीकि नगर वन प्रक्षेत्र के चुनभट्टा जंगल में इन दोनों कटाव हो रही. वन प्रेमी गजेन्द्र यादव व निप्पू पाठक ने बताया कि गंडक नदी में जल संसाधन विभाग द्वारा समय रहते कटाव रोधी कार्य नहीं कराया जा रहा है. इस वर्ष हो सकता है मदनपुर जंगल के कुछ हिस्सा विलीन हो जाएगा. गंडक नदी के कटाव के कारण इस वनक्षेत्र के जंगल में वास कर रहे बाघ, हिरण, सांभर, चीतल, सूअर गैंडा असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर नेशामणि के ने बताया कि गंडक नदी से बीटीआर के वन प्रक्षेत्र के जंगल क्षेत्र में हो रहे कटाव के संबंध में इसकी सूचना राज्य वन मुख्यालय, जिलाधिकारी व जल संसाधन विभाग में वन विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. जंगल को बचाने के लिए कटाव रोधी कार्य के लिए कार्रवाई अति आवश्यक है. कटाव की निगरानी के लिए मदनपुर वन प्रक्षेत्र से वन कर्मियों की टीम को लगाई गई है. टीम कटाव स्थल पर कैंप कर कटाव का आकलन कर रहे हैं. एमएलसी भीष्म साहनी ने मंत्रालय को पत्र लिखा है और कटाव रोधी कार्य की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version