नगर से सटे मंगलपुर के पास गंडक नदी ने शुरू किया कटाव
गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने के साथ ही गंडक की धारा तेज हो गयी है. जिससे नदी का दबाव बगहा शहर से सटे मंगलपुर के पास बढ़ गया है.
बगहा. गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने के साथ ही गंडक की धारा तेज हो गयी है. जिससे नदी का दबाव बगहा शहर से सटे मंगलपुर के पास बढ़ गया है. वहीं गंडक नदी मंगलपुर के समीप कटाव करना भी शुरू कर दी है. नदी के दबाव एवं कटाव के मद्देनजर मंगलपुर के पास जल संसाधन विभाग की टीम द्वारा कटाव रोधी कार्य भी शुरू कर दिया गया है. वहीं जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार मंगलपुर में कैंप किए हुए है. जिनकी देखरेख में दिन रात के शिफ्ट में कटाव रोधी कार्य हो रहा है. नदी के तेज धारा एवं दबाव को देखते हुए तट पर बसे लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि पूर्व में किए गए बोल्डर पिचिंग कार्य में भी दरारें आ गयी है. जिससे कटाव का खतरा बढ़ गया है. इधर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि नदी द्वारा कुछ क्षेत्रों में कटाव किया जा रहा है. मंगलपुर के पास नदी का काफी दबाव है. जिसके मद्देनजर सैंड बैग के सहारे युद्धस्तर पर कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ठेकेदारों को दिन-रात के शिफ्ट में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलपुर के पास वे स्वयं कैंप किए हुए हैं एवं स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है