Loading election data...

आधा दर्जन गांवों में घुसा गंडक का पानी

आधा दर्जन गांवों में घुसा गंडक का पानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2020 10:13 AM

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां पंडई, हड़बोड़ा, बलोर, मनियारी समेत अन्य पहाड़ी नदियां उफना गई हैं. वहीं गंडक के बढ़ते जलस्तर के चलते योगापट्टी के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. संभावित बाढ़ को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है. हालांकि स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर है. डीएम कुंदन कुमार खुद पल-पल की गतिविधियों की अपडेट ले रहे हैं.

नरकटियागंज के सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि नदियों के जल स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. हालांकि अभी नदियां अपने खतरे के निशान को पार नहीं की है. प्रशासन की ओर से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश जारी कर दिया गया है. बता दें कि पंडई और हड़बोड़ा नदी में पानी भरने से सीओ नगर, नंदपुर, खोड़ी, चीनी मिल कालोनी, प्रकाश नगर नया टोला, अंबेडकर नगर, धुमनगर आदि गांवों व मोहल्लों के लोग सकते में है. दोनों नदियों के पास लोगों की सुबह से ही भीड़ जमी रही. इधर, साठी प्रतिनिधि के अनुसार पंडई नदी का जलस्तर बढ़ने से परसौनी, हिच्छोपाल, सोमगढ, भतौडा, दुमदूमवा, सिंहपुर सहित दर्जनों गांव के लोग दहशत में है. किसान वीरेंद्र उपाध्याय, नेहाल राय, मोहित कुमार राय, अरविंद, हिमांशु शेखर, शेख मिस्टर, दादू सिंह, अशोक कुशवाहा, सत्येंद्र तिवारी आदि ने बताया कि खेतों में बाढ़ का पानी घुसा तो वे बर्बाद हो जाएंगे.

गोताखोरों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश: नरकटियागंज. अंचल प्रशासन की ओर से बाढ़ की संभावना को देखते हुए अंचल क्षेत्र के सभी गोताखोरों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि प्रशासन बाढ़ को लेकर हर तरह से अलर्ट है. गोताखोरों को सतर्क रहने और सूचना देने के तुरंत बाद संबंधित जगहों पर भेजे जाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version