इनरवा से दो लाख के गांजा व बाइक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

इनरवा पुलिस और नगरदेही एसएसबी के जवानों ने नेपाल से गांजा लेकर आ रहे बाइक पर सवार एक तस्कर को धर दबोचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:13 PM
an image

मैनाटांड़/इनरवा. इनरवा पुलिस और नगरदेही एसएसबी के जवानों ने नेपाल से गांजा लेकर आ रहे बाइक पर सवार एक तस्कर को धर दबोचा है. कार्रवाई में बाइक को भी जब्त किया गया है. इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की संध्या सात बजे करीब थाना क्षेत्र के देवीगंज के पास से भारत नेपाल पिलर संख्या 420/ 7 से नेपाल क्षेत्र से बाइक से गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में आने की सूचना मिली. तुरंत नगरदेही एसएसबी से समन्वय बनाकर नाका लगा दिया गया. तब तक एक बाइक सवार आता दिखाई दिया पुलिस और एसएसबी के जवानों ने उस संदिग्ध बाइक सवार को रोकना चाहा, लेकिन वह भागने के प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे धर दबोचा. जब पकड़े गए बाइक की जांच की गयी तो वाटर प्रूफ पैकेट में रखा हुआ गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन पांच किलो हुआ. उन्होंने बताया कि बाइक में छिपाकर ला रहे पांच किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर मानपुर थाना क्षेत्र के तिलोजपुर गांव का रहने वाला राजेश मंडल है. गांजा का मूल्य दो लाख रुपये अनुमानित है. उस तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version