इंडो-नेपाल बॉर्डर से 2.40 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
पचरौता एसएसबी के 44 वीं बटालियन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से भारत-नेपाल सीमा से गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
इनरवा (पचं).पचरौता एसएसबी के 44 वीं बटालियन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से भारत-नेपाल सीमा से गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी के समवाय प्रभारी रमेश चन्द्र थवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई की गई. मामला सोमवार देर रात की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से गांजा की खेप आने वाली है. रातभर गश्ती के दौरान देखा गया कि पिलर संख्या 428 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा है. भारत में प्रवेश करते ही तुरंत एसएसबी जवान और भंगहा पुलिस की संयुक्त टीम ने जसौली गांव के पास शीतला माता मंदिर के पास रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान छह किलो गांजा बरामद किया गया. त्वरित उस व्यक्ति को गांजा के साथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड गांव निवासी रैफुल मियां का 33 वर्षीय पुत्र रेयाजुल मियां के रूप में की गई. जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख चालीस हजार रुपये आंकी गई है. जब्त की गई गांजा व तस्कर को भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दी गई. भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.