चाक चौबंद चौकसी के बीच जिला में 11 केंद्रों पर 6,084 अभ्यर्थियों ने दी बीपीएससी से आयोजित तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा

चाक चौबंद चौकसी के बीच शुक्रवार को बीपीएससी से तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति पुनर्परीक्षा आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:21 PM

बेतिया. चाक चौबंद चौकसी के बीच शुक्रवार को बीपीएससी से तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति पुनर्परीक्षा आयोजित की गई.19 से 22 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार को परीक्षा के पहले दिन सुबह से ही जिले के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई. दोपहर 12 बजे से 02.30 बजे तक परीक्षा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के लिए सुबह 10 से ही परीक्षार्थियों को प्रवेश शुरू हो गया. 11 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर इंट्री नहीं दी गई. उम्मीदवारों की सघन जांच के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर, बार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई.पहले दिन सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6,084 अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई. उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए परीक्षा केन्द्रों पर समुचित साफ-सफाई, पर्याप्त रौशनी, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि की व्यवस्था की गई थी. परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग के बाद उन्हें केंद्र के अंदर एंट्री दी गई. छात्राओं के लिए जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी.किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच आदि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा केन्द्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए थे. साथ ही वीडियोग्राफी की व्यवस्था थी. इन केंदों पर ली गई परीक्षा जिला मुख्यालय अवस्थित रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, राजकीय प्लस टू स्कूल, कुमारबाग केआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राज सम्पोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमना उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मिर्जा टोला, छावनी, प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कठैया- विशुनपुरवा(जगदीशपुर) नौतन,आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,पूर्वी करगहिया बेतिया और मिशन मिडिल स्कूल, चर्च कैम्पस, चर्च रोड, बेतिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पेपर लीक की सख्ती को ले अबकी बार नीले कलर का सवाल के साथ किए गए थे अनेक बदलाव बिहार लोक सेवा आयोग से आयोजित पहले दिन कक्षा छह से 8 के शिक्षक शिक्षिका की भर्ती के लिए निर्धारित थी. परीक्षा में नीले कलर का सवाल पूछा गया था. जबकि इस बार एबीसीडी ग्रुप नहीं हो के आई जे के एल ग्रुप के सवाल पश्चिम चंपारण जिले में सेंटर वाले छात्र-छात्राओं से पूछे गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version