नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक 10 सितंबर को
नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक 10 सितंबर को नगर निगम के सभागार में होगी.
बेतिया . नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक 10 सितंबर को नगर निगम के सभागार में होगी. इस बाबत नगर आयुक्त शंभू कुमार ने पशुपालन व मत्स्य मंत्री, केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, पश्चिम चंपारण के सांसद, स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, महापौर, उपमहापौर, पार्षद को विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पत्र भेज इससे अवगत कराया है. सामान्य बोर्ड की बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, विगत विगत बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुपालन की समीक्षा, नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और नई विकास योजनाओं को पारित करने पर विचार करने की आला में अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है