नहर में डूबी युवती, तलाश में जुटे गोताखोर
पिपरा कुट्टी गांव निवासी मुस्तकीम अंसारी की 18 वर्षीय पुत्री जरीना खातून की शनिवार देर शाम हाइड्रल नहर में डूब गयी.
वाल्मीकिनगर. लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत अंतर्गत पिपरा कुट्टी गांव निवासी मुस्तकीम अंसारी की 18 वर्षीय पुत्री जरीना खातून की शनिवार देर शाम हाइड्रल नहर में डूब गयी. मां रहिमा खातून ने बताया कि उसकी बेटी शनिवार शाम खाना खाने के बाद अपनी दादी फिजन खातून के साथ टहलने हाइड्रल पुल पर गयी थी. तभी नहर पर बने पुल पर बैठने के दौरान नहर में गिर गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गयी. सूचना पर थाना के एसआई विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंच शव की तलाश में जुट गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की तलाश में ग्रामीण सहित स्थानीय गोताखोर लगे हैं. समाचार प्रेषण तक शव की तलाश नहीं हो सकी थी. इधर इस अचानक घटित घटना से पूरे परिवार सकते में है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवती छह भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. ज्ञात हो कि मृतका दो बहन व चार भाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है