Girl Murder: बेतिया में लापता बच्ची का शव बरामद, आरोपी फुफेरा भाई समेत 4 गिरफ्तार

Girl Murder का एक मामला बेतिया में सामने आया है. यहां एक बच्ची का शव बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि फुफेरे भाई ने ही दुराचार के बाद बच्ची की हत्या कर दी है.

By Ashish Jha | March 28, 2024 11:58 AM

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में 8 साल की मासूम बच्ची (Girl Murder) का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से ही पूरा इलाका तनावपूर्ण हो गया है. आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. परिजनों ने बच्ची के फुफेरे भाई पर दुराचार करने के बाद बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी की जा रही है. महिलाएं भी सड़क पर उतर गई और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रही हैं.

लापता थी बच्ची

बच्ची पिछले दो दिनों से लापता थी. परिजनों ने गुमशुदगी का थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आयी और बच्ची की खोजबीन शुरू की. शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला. इसके बाद बीती देर रात बच्ची का शव चंन्द्रावत नदी के किनारे मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने सड़क जमकर आगजनी शुरू कर दी.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

लोगों की ओर से आगजनी किये जाने की सूचना पर बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप, नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह समेत कई थानों की पुलिस पहुंची है. लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया जा रहा है. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी. आरोपित उसका भाई हैं, जो बहला फुसला कर बहन को अगवा किए हुए था. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. दुष्कर्म की बात अभी सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा. इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version