गर्मी की तपिश के कारण छात्रा हुई बेहोश
प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लखनी बाजार में गुरुवार के दिन छठी घंटी में बढ़ते गर्मी के तपिश के करण छात्रा बेहोश हो गई.
बैरिया. प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लखनी बाजार में गुरुवार के दिन छठी घंटी में बढ़ते गर्मी के तपिश के करण छात्रा बेहोश हो गई. आनन-फानन में शिक्षकों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी बैरिया लाया गया, जहां चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार पर बच्ची की तबीयत में सुधार हुआ. विदित हो कि विगत दिनों गर्मी एवं तपिश के कारण उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में भी गर्मी के कारण दर्जनों छात्राएं बेहोश हुई थीं. वहीं प्रधानाध्यापक शिव शंकर राम का कहना है कि नौवीं वर्ग का छात्रा रौशनी कुमारी अपने क्लास रूम में ही चक्कर आने लगा है. वह बेहोश होकर गिर गई, बेहोश छात्रा तधवानंदपुर के वार्ड नंबर दो के निवासी दीपक राउत की पुत्री रौशनी कुमारी बताई जा रही है, जो इलाज के बाद ठीक हुई है और वह परिजनों के साथ अपने घर चली गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है