दो माह पूर्व लापता पांच वर्षीय बच्ची की हुई थी हत्या, अब कंकाल बरामद

मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से मेला देखने गई पांच वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई है. घटना दो माह पूर्व विगत वर्ष 15 नवंबर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:02 PM

बेतिया. मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से मेला देखने गई पांच वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई है. घटना दो माह पूर्व विगत वर्ष 15 नवंबर की है. मामले उजागर होने के बाद शनिवार को पुलिस बच्ची के घर के समीप स्थित एक तालाब से कंकाल बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी है. घटना की सूचना पर एसपी डॉ शौर्य सुमन मौके पर पहुंचे. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम व स्वान दस्ता को भी बुलाया गया. मामले में पुलिस बच्ची के गांव के ही राजू महतो को गिरफ्तार की है. पुलिस बच्ची के चचेरे चाचा से भी पूछताछ कर रही है।. बच्ची की मां ने बताया कि विगत वर्ष 15 नवंबर की शाम घर के समीप बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर के समीप लगे मेला देखने गई थी. उसके बाद गायब हो गई. इस मामले में मनुआपुल पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायत के बाद पुलिस राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन निर्दोष बता कर उसे मुक्त करा दिया गया था. जांच के दौरान पुलिस शुक्रवार को राजू को गिरफ्तार की. उसके निशानदेही पर शनिवार के बच्ची के घर के समीप स्थित तालाब से कंकाल बरामद किया गया. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया है.

मनुआपुल थानाध्यक्ष निलंबित

बेतिया. कर्तव्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के आरोप में मनुआपुल थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने निलंबित कर दिया है. पुलिस प्रवक्ता ने जारी प्रेस बयान में बताया है कि गंभीर मामलों में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के कारण थानाध्यक्ष नरेश कुमार को निलंबित किया गया है. उनका पुलिस मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया है. एसडीपीओ विवेक कुमार दीप ने बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के शेखधुरवा मठ पर चल रहे यज्ञ के दौरान करीब एक माह पूर्व एक पांच वर्षीय बच्ची लापता हो गयी थी. लड़की मां ने मनुआपुल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था, लेकिन शनिवार को लड़की का कंकाल एक तालाब से बरामद किया गया है. इसमें जांच के दौरान मनुआपुल थानाध्यक्ष की लापरवाही उजागर हुयी है. इसी आरोप में एसपी ने नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version