प्रेम संबंध के विरोध पर लड़की के भाई की चाकू घोंप हत्या
विवाहिता बहन से मिलने आये रामनगर थाने के उिदलिया वार्ड नंबर 8 के सौरभ कुमार राव (19) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी.
बेतिया. विवाहिता बहन से मिलने आये रामनगर थाने के उिदलिया वार्ड नंबर 8 के सौरभ कुमार राव (19) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. शनिवार को सुबह उसका शव हरिवाटिका पोखरा के समीप से बरामद किया गया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सौरभ के बहनाेई के छोटे भाई लौकरिया निवासी अनुज कुमार राव को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया है. इस मामले में अनुज खुद को घटना का प्रत्यक्षदर्शी व पीड़ित बता अपराधियों पर सौरभ को अगवा करने का आरोप लगाया था. अपने इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया था. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जीएमसीएच में शुक्रवार को देर रात्रि लौकरिया निवासी उपेंद्र राव का पुत्र अनुज कुमार राव जख्मी हालत में पहुंचा. वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी कि वह अपने भाई के साले सौरभ राव के साथ हरिवाटिका चौक पर सिगरेट पीने गया था. इसी दौरान बाइक पर सवार छह-सात अपराधियों ने पीछा कर शिवमंदिर के समीप उसे जख्मी कर दिया. भाई के साले सौरभ को लेकर चले गये. उसने दावा किया कि सौरभ के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. अस्पताल टीओपी प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. एसडीपीओ ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष सत्यापन के लिए शिवमंदिर के समीप पहुंचे. वहां युवक के शव को पाकर इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसकी पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के उिदलिया वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार के पुत्र सौरभ कुमार राव के रूप में हुई. इधर सूचना पर एसपी डॉ शौर्य सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन कर अनुसंधान आरंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में शक जख्मी अनुज पर गया. पुलिस ने अनुज से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया. सौरभ की हत्या की बात स्वीकार कर ली. एसडीपीओ ने बताया कि अनुज कुमार राव फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के सागर पोखरा के समीप रहता है. हत्या का कारण अनुज का सौरभ की छोटी बहन से प्रेम प्रसंग था. वह उससे शादी करना चाहता था. सौरभ इसका विरोध करता था. एसआइटी में एसडीपीओ विवेक दीप के अलावे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, तकनीकी शाखा के ज्वाला सिंह, पुअनि अमरजीत पाठक, जितेंद्र कुमार, रामसेवक सिंह, धीरज कुमार एवं रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है