एसएसबी जवानों को बच्चियों ने राखी बांध दी आशीष
स्थानीय भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के जवानों को रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर बहनों ने राखी बांध आशीष दी.
वाल्मीकि नगर. स्थानीय भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के जवानों को रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर बहनों ने राखी बांध आशीष दी. बताते चलें कि सरहद पर तैनात जवान हर मौसम और पर्व पर अपने घर से दूर देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं.जिससे ये जवान रक्षाबंधन के इस त्योहार पर रक्षा सूत्र से वंचित ना हो बहनों ने उन्हें रखी बांध बहनों की कमी का एहसास नहीं होने दिया. इस पावन अवसर पर थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल की बच्चियों ने जवानों के कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं सीमा जागरण मंच भेड़िहारी द्वारा एसएसबी रमपुरवा पोस्ट पर तैनात निरीक्षक प्रदीप मंडल सहित अन्य जवानों को बहनों द्वारा राखी बांध बहनों और देश की सुरक्षा का वादा लिया. इस मौके पर सीमा जागरण मंच के तापस टैगोर, शक्ति गणपति, बिक्कू कुमार,बिरजू कुमार,दिवाकर कुमार के अलावे अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है