बेतिया. गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में कार्यरत ओटी टेक्नीशियन देवेंद्र कुमार पासवान (51) की मौत हृदय गति रूकने से हो गई. जिसको लेकर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवेंद्र कुमार पासवान दरभंगा जिला अंतर्गत लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लल्लकटी चौक निवासी स्व. फकीरा पासवान के पुत्र थे. उनकी ड्यूटी मॉर्निंग शिफ्ट में थी. हमेशा की तरह शुक्रवार की सुबह करीब 07 बजे ड्यूटी देने के लिए अधीक्षक कार्यालय में हाजिरी बनाकर सी ब्लॉक स्थित कैजुअल्टी ओटी में जा रहे थे. इस बीच अस्पताल परिसर में ही अचानक सीने में दर्द हुआ. आस-पास मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जीएमसीएच चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र पासवान अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना से उनकी पत्नी शोभा देवी, पुत्री पूजा कुमारी (16), रागनी कुमारी (15) तथा पुत्र बलजीत कुमार (12) सहित पूरे परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने स्वास्थ्यकर्मी के मौत पर शोक व्यक्त किया हैं. उन्होंने बताया कि देवेंद्र कुमार पासवान काफी भले व्यक्ति थे. वे अस्पताल ड्यूटी में काफी एक्टिव रहते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है