Loading election data...

जीएमसीएच में आठ दिनों बाद लौटी रौनक, ओपीडी सुविधा बहाल

कोलकाता घटना के विरोध में पिछले आठ दिनों से ठप ओपीडी सेवा गुरुवार से शुरू हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:00 PM

बेतिया. कोलकाता घटना के विरोध में पिछले आठ दिनों से ठप ओपीडी सेवा गुरुवार से शुरू हो गई. हड़ताल समाप्ति के पश्चात ओपीडी सेवा बहाल होते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. ओपीडी के सभी विभागों मे चिकित्सक मौजूद थे. सुबह 11 बजे तक लगभग 300 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था. जबकि सैकड़ों मरीज रजिस्ट्रेशन के लिए कतार में खड़े थे. सभी विभागों में मरीजों की लाइन लगी हुई थी. दवा लेने वालों की भी लंबी कतारें लगी हुई थी. सबसे कम मरीज फिजियोथिरेपी विभाग में थे. वहीं हाल नेत्र विभाग में था. शिशु रोग विभाग में कुछ मरीजों की भीड़ लगी हुई थी. स्त्री रोग विभाग में सबसे ज्यादा मरीज थे. जीएमसीएच के प्रबंधक मो शाहनवाज ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर काम पर वापस लौट आए हैं. इनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. मरीजों के लिए दवायें उपलब्ध हैं. ओपीडी मे मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही हैं. इमरजेंसी में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गई हैं. नर्सिंग स्टॉफ, स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version