12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस महीने हैंडओवर हो जाएगा जीएमसीएच का ए और बी ब्लॉक

जीएमसीएच परिसर में बने ए व बी ब्लॉक भवन को हैंडओवर करने की तैयारी अंतिम चरण में है.

बेतिया. जीएमसीएच परिसर में बने ए व बी ब्लॉक भवन को हैंडओवर करने की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर निर्माण कंपनी हर तरह की कमियों में को दूर करने में लगी हुई है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो 15 दिसंबर तक निर्माण एजेंसी अस्पताल प्रशासन को दोनों भवनों को हैंडओवर कर देगी. अस्पताल प्रबंधक मो. शाहनवाज ने बताया कि दोनों भवनों में हाईटेक व्यवस्था रहेगी. चिकित्सक, नर्सिंग कर्मियों के साथ-साथ मरीज व उनके परिजनों के लिए भी हर सुविधा का भी ख्याल रखा गया हैं. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आगामी 9 दिसंबर को बीएमएसआईसीएल के डीजीएम दोनों भवनों का भौतिक सत्यापन करेंगे. सत्यापन के दौरान मानक पर अगर दोनों भवन खरा उतरता है, तो उसे एजेंसी हैंडओवर कर देगी.

बी-ब्लॉक में 10 बेड के कैजुअल्टी व 10 बेड के आईसीयू वार्ड की होगी सुविधा

अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि बी-ब्लॉक में 10 बेड के कैजुअल्टी वार्ड व 10 के आईसीयू वार्ड बनाया जायेगा. सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, गायनी, आई, मेडिसिन सहित अन्य विभागों का संचालन होगा. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग हैंडओवर होने के बाद प्रत्येक विभाग के लिए 2-2 बेड का आईसीयू वार्ड भी बनाया जाएगा. क्रिटिकल गंभीर मरीजों का इलाज संबंधित विभाग आईसीयू वार्ड में करेंगे. ताकि सीरियस मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि बी-ब्लॉक में जिस-जिस विभाग का संचालन होगा, उसके विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. संबंधित विभागों में आईसीयू की सुविधा होने से क्रिटिकल व गंभीर मरीजों का इलाज संभव होगा. उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं के अपडेट नहीं होने के कारण वर्तमान समय में गंभीर मरीजों के इलाज में परेशानी होती है. कभी किसी केस में उन्हें रेफर करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें