मंगलवार को भी ठप रही जीएमसीएच की ओपीडी
कोलकाता में हुए गैंगरेप हत्या कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया हैं. पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल हैं.
बेतिया. कोलकाता में हुए गैंगरेप हत्या कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया हैं. पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल हैं. इसके अलावा अन्य प्रदेशों में भी घटित इस तरह की कई और घटनाओं ने सभी का ध्यान खींचा हैं. मेडिकल छात्र छात्राओं व चिकित्सकों का गुस्सा थमने के नाम नहीं ले रहा हैं. इस घटना से आहत होकर विभिन्न संगठनों द्वारा भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं. मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने जीएमसीएच ओपीडी को मंगलवार के दिन भी बंद रख धरने पर बैठे रहें. धरने पर बैठे चिकित्सकों को आईएमए, निजी चिकित्सकों का भी समर्थन मिल रहा हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों ने नो सेफ्टी, नो ड्यूटी का बैनर व पोस्टर लेकर धरने पर बैठे हैं. साथ ही सुरक्षा की गारंटी, क्लिनिकल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के साथ साथ घटना में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग लगातार कर रहे हैं. शहर से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक विभिन्न संगठन कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कई दिनों से जीएमसीएच की ओपीडी बंद होने के कारण लोगों को हड़ताल की जानकारी हो चुकी हैं. साथ ही इस घटना ने देश में इतना ज्यादा आक्रोश पैदा कर दिया है कि हर किसी के पास इस घटना की पुरी जानकारी हैं. नतीजतन दूर दराज के मरीज लगभग नहीं पहुंच रहे हैं. मंगलवार की सुबह चार पांच मरीज ही ओपीडी पहुंचे थे. ओपीडी के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात थे. उन लोगों ने बताया कि आप लोग इंतजार नही करें. ओपीडी नही खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है