योगापट्टी. थाना क्षेत्र गोलाघाट डूमरी गांव में शुक्रवार को बेतिया से एंबुलेंस में तीनों युवकों का शव आते ही गांव में चीत्कार मच गई. जिस गांव में कल तक शादी की खुशियां थी, वहां आज कोहराम मच गया. एक साथ तीन शवों को देख लोग बिलख पड़े. परिजनों का करूण कंद्रन देख लोगों का कलेजा मुंह तक आ गया. इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. हादसे में चार की मौत से डुमरी से लेकर श्रीनगर के बगही बघम्बरपुर तक मातम पसर गया. हादसे में मृत डूमरी गांव निवासी धर्मनाथ यादव, प्रकाश यादव व जनार्दन यादव का शव आने पर देखने के लिए आसपास के गांव के लोग और रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से पूरा गोलाघाट डूमरी गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गई. परिजनों की चीत्कार से उपस्थित सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी. मृतक धर्मनाथ यादव, प्रकाश यादव, जनार्दन यादव के स्वभाव वाले उसके सह्दयता के लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. मृतक धर्मनाथ यादव के पिता रामदेव यादव, मृतक प्रकाश यादव, परिजन बृजेश यादव, राजेश यादव, चंपा देवी व मृतक जनार्दन यादव का पत्नी रामावती देवी, पुत्र विकास कुमार उर्फ गरीब यादव तथा जितलाल यादव की दहाड़ से सारा माहौल गमगीन हो गया. वह बार-बार दहाड़ मार कर जमीन पर गिर कर बेहोश हो जा रहे थे. तीनो मृतकों के परिजनों ने एक टक से शव को निहारते हुए कभी अपने को तो कभी उपर वाले को कोसे जा रहे थे. वहीं तीनों मृतको के दरवाजे पर पहुंचे लोगों की आखें परिजनों की चीत्कार से नम हो गई. बता दें कि गुरुवार को योगापट्टी प्रखंड के गोलाघाट डुमरी गांव से मझौलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा भोगाड़ी बरात गई हुई थी. बारात वापस हुई तो मनुआ पुल से नवलपुर जाने वाली मुख्य सड़क गुरवलिया चौक पर बोलेरो ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि गांव के ही बोलेरो चालक उमा यादव था. जो फरार है. बोलेरो में 11 बराती थे सवार: बोलेरो पर 11 लोग सवार थे. ग्रामीण अनूप लाल यादव ने बताया कि योगापट्टी के गोलाघाट डुमरी निवासी दीनानाथ महतो के पुत्र रूपेश कुमार की बारात मझौलिया के गढ़वा भोगाड़ी में गई थी. रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद बोलेरो पर सवार होकर बाराती वापस लौट रहे थे. जैसे ही वें लोग बाबूटोला गुरवलिया पहुंचे, आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो का बाया हिस्सा ट्रक के पीछे टकरा गया. बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है