प्रचंड गर्मी में राहत का धाम बन गया नगर का गोपाला ब्रह्मा स्थान

गोपाला ब्रह्मा स्थान इन दिनों श्रद्धालुओं के साथ साथ राहगीरों, छात्र-छात्राओं और नगर वासियों के लिए राहत का धाम बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:13 PM
an image

नरकटियागंज. प्रचड़ गर्मी के बीच नगर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलो में से गोपाला ब्रह्मा स्थान इन दिनों श्रद्धालुओं के साथ साथ राहगीरों, छात्र-छात्राओं और नगर वासियों के लिए राहत का धाम बन गया है. यहां मन को शुकुन और शांति तो मिलती ही है. गर्मी से राहत कैसे मिलती है यहां चारों तरफ लगे पेड़ की छांव और शीतलता से लोगों को झपकी लेने का मजबूर कर देते हैं. यहां प्रचंड गर्मी को मात दे रहे हैं. छायादार और विशाल पेड़, एसी-कूलर और पंखे के बीच रहने वाले लोग यहां पेड़ों की छांव तले गर्मी से राहत पा रहे हैं. गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गौनाहा, बेलवा, मनवा परसी, डीके शिकारपुर समेत अन्य जगहों से आने वाले सैकड़ों लोगों के लिए यह स्थान इन दिनों आराम फरमाने का सबसे अहम हिस्सा बन गया है. लोगों की राहत का अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई युवक गर्मी से राहत मिलने पर बाइक पर ही खर्राटे मारते नजर आते हैं. वही कालेज आने वाले छात्र छात्रा और उनके अभिभावकों की भी यह जगह पहली पंसद बनती जा रही है. यहां मंदिर तो है ही विवाह शादी के लिए विवाह भवन मीटिंग के लिए भवन और सबसे खास विशालकाय पेड़ों का बहुत बड़ा समूह है. लोगों का कहना है कि नगर में सबसे अच्छा और सुस्ताने वो भी गर्मी में गोपाला ब्रह्मा स्थान सबसे बेहतर जगह है. फोटो बर्मा प्रसाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version