जीआरपी जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों में मातम

सीवान में पदस्थापित जीआरपी का 50 वर्षीय जवान प्रभु उरांव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई .

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:05 PM
an image

बगहा / हरनाटंड़. लौकरिया थाना के भरतापुर गांव में सीवान में पदस्थापित जीआरपी का 50 वर्षीय जवान प्रभु उरांव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई . वे स्वर्गीय मंगर उरांव के पुत्र थे. परिजनों के अनुसार प्रभु उरांव की अचानक हिचकी आने के बाद मौत हो गई . इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. प्रभु उरांव अपने परिवार के साथ भरतापुर में रहते थे और जीआरपी में अपनी सेवा दे रहे थे. वह कुछ दिनों पूर्व छुट्टी में गांव आये हुए थे. सूचना पर लौकरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. परिजनों ने इसकी सूचना जीआरपी को भी दे दी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version