इंडियन बैंक से ताला तोड़कर गार्ड की दोनाली बंदूक व छह कारतूस की चोरी
इंडियन बैंक शाखा लौकरिया में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया.
बैरिया. इंडियन बैंक शाखा लौकरिया में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि कैश चोरी का प्रयास तो विफल हो गया, लेकिन चोरों ने बैंक में रखे गार्ड की दोनाली बंदूक और छह कारतूस चोरी करने में सफलता पा ली. बैंक के शाखा प्रबंधक रिसभ कुमार ने बताया कि सुबह में किराये पर चल रहे बैंक के मकान मालिक के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि बैंक का गेट खुला हुआ है. इसके बाद शाखा प्रबंधक बैरिया थाने आए तथा इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ बैंक में पहुंचे, जहां बैंक का मुख्य गेट खुला हुआ मिला. साथ ही बैंक के अंदर के दो गेट भी खुले हुए मिले. हालांकि ताला तोड़ा गया है या खोला गया है, अब तक इसकी भी पुष्टि नहीं हो पायी है. मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि बैंक में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि कैश सुरक्षित है, लेकिन बैंक में कार्यरत गार्ड की दोनाली बंदूक व छह गोलियां चोरों द्वारा चुरा ली गई है. उन्होंने यह भी बताया कि चोरों का फिंगरप्रिंट्स ले लिया गया है. चोरी की हुई बंदूक की रिकवरी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. एफएसएल व जिला से आईडीआईयू की टीम भी जांच में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है